बीकानेर भामाशाहों की नगरी, शहरी क्षेत्र के विकास में इनकी अहम भूमिकाः विधायक श्री व्यास

Share News

बीकानेर, 17 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है। शहर के विकास में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान रखते हुए ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान प्रारम्भ किया गया है।विधायक ने सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर रोटरी क्लब द्वारा जनसंपर्क कार्यालय को कम्प्यूटर, प्रिंटर, एसी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इससे कार्यालय के कार्य सम्पादन को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से स्कूलों, काॅलेजों और सरकारी कार्यालयों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।इस दौरान विधायक श्री व्यास ने कहा कि सूचना केन्द्र सभागार को अत्याधुनिक कांफ्रेंस हाॅल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने उपनिदेशक (जनसंपर्क) को इसके प्रस्ताव मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान किया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुनील सारड़ा ने कहा कि क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया और कहा कि इसके लिए देशभर में रहने वाले प्रवासी बीकानेर वासियों से संपर्क किया जा रहा है।रोटेरियन श्री मनमोहन कल्याणी ने सूचना केन्द्र को युवाओं के लिए उपयोगी बताया और कहा कि भविष्य में भी यहां विभिन्न आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र जोशी ने सूचना केन्द्र में संचालित साहित्यिक गतिविधियों के बारे मंे बताया। उन्होंने कहा कि यहां कांफ्रेंस हाॅल विकसित होने से इनमें और गति आएगी।जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने विधायक द्वारा संचालित अभियान और रोटरी क्लब का आभार जताया। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, रोटरी क्लब सुप्रीम के अध्यक्ष पृथ्वी राज रतनू, राजेन्द्र भार्गव, रोटरी क्लब के मुकेश व्यास, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, सुशील आचार्य, अमित व्यास, किशन चौधरी, जोगेन्द्र शर्मा और मुरली व्यास सहित जनसंपर्क कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *