
बीकानेर 17 जनवरी।बीकानेर बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतू वर्ष 2023 का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री बच्छराज कोठारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्र जारी करने एवं प्राप्त करने हेतू दिनांक 18.01.2023 तथा उसी दिन नियत समय के उपरान्त नामांकन पत्रों की जांच का दिन नियत किया गया है दिनांक 19.01.2023 को नामांकन वापसी दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी तथा आवश्यक होने पर दिनांक 21.01.2023 को मतदान दिवस घोषित कर दिया गया है उक्त समस्त निर्वाचन की प्रक्रिया बार कौंसिल आॅफ इण्डिया एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा।