बीकानेर प्रेस क्लब को शीघ्र आवंटित होगी जमीन, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने दिया आश्वासन

Share News

बीकानेर प्रेस क्लब के लिए भूखण्ड आवंटन की मांग को लेकर सोमवार को बीपीसी के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात कर प्रेस क्लब के लिए शीघ्र भूखण्ड आवंटित करने की मांग रखी।साथ ही लिखित में ज्ञापन सौंंपा। बीपीसी के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी, महासचिव कुशाल सिंह मेड़तिया, पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, कोषाध्यक्ष सुमित व्यास ने संभागीय आयुक्त को अगवत कराया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, नागौर सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में प्रेस क्लब बना हुआ है। सरकार ने उन्हें भूखण्ड आवंटित किए हुए हैं। लेकिन बीकानेर इससे अब तक वंचित है। पूर्व में भी इसे लेकर मांग की जा चुकी है। इस पर संभागीय आयुक्त ने त्वरित रूप से न्यास सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर उचित स्थान पर प्रेस क्लब के लिए शीघ्र भूखण्ड आवंटन की बात कही। साथ ही प्रतिनिधिमंंडल के आग्रह पर जब तक प्रेस क्लब के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो जाती, अस्थाई रूप से जगह जल्द ही उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलक्टर , नगर विकास न्यास सचिव को भी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार मोहन थानवी, पन्नालाल नागल, कार्यकारिणी सदस्य विवेक आहूजा, दिनेश जोशी, राजेश छंगाणी, ओम दैया, जितेन्द्र व्यास, नरेश मारू, मोहम्मद अली पठान, गिरिराज भादाणी, आर सी सिरोही, जितेन्द्र नागल, मोहन कड़ेला, राकेश पुरोहित,उमेश मोदी,जीतू बीकानेरी आदि शामिल थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *