बिपरजॉय के दृष्टिगत बीकानेर जिला प्रशासन की अपील

Share News

बीकानेर, 15 जून। आगामी 16 एवं 17 जून को संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है और आमजन से इसकी गंभीरता से पालना करने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील के अनुसार तूफान बिपरजॉय में तेज गति की हवाओं के साथ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें, तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बडे़ पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। जिले में बजरी खदानों के मुहाने पर बसे हुए परिवार तूफान से पूर्व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। तेज अंधड के समय बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने की आशंका है, इसलिए सावधान रहें। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवार के पास खडे़ न हों। पशुओं को खुले बाडे़ में रखें तथा खूंटे से नही बांधे। बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। जिन घरों में टीन शेड हैं, उनके गेट बंद रखें। बडे़ होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। तेज बहाव में वाहन न उतरें तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर रखें। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पुर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर न लेकर जायें। जिले में डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात के दौरान आपात स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों में शरण लेवें। किसी भी आपात स्थिति में निम्नांकित नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें।*चक्रवात के दौरान बाढ नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0151-2226031*जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2220564, 2220602, 2206992, 2220601 विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर – 9116155021जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226454नगर निगम, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226012 सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226502 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226341कृषि विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2230140नागरिक सुरक्षा विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2202015

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *