बार एसोसिएशन अध्यक्ष पुरोहित का किया अभिनन्दन

Share News

बीकानेर 17 दिसंबर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा बार-एसोसिएशन बीकानेर के चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एडवोकेट अजय पुरोहित का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने कहा कि हम सभी को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप वकीलों के पेशेवर जीवन को विनियमित और बेहतर बनाने, न्याय प्रणाली की अखंडता बनाए रखने और व्यापक समुदाय को कानूनी सेवाएं प्रदान करने की अपनी इस जिम्मेदारी का पूर्णतया निर्वहन कर बीकानेर शहर को आगे लेकर आएंगे।कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला के नेतृत्व में बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियो ने शोल पहनाकर अजय पुरोहित से मुलाकात की और उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ संजोग बिडवालकर और कार्यक्रम प्रभारी मनीष यादव के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।समाजसेवी गुरुदयाल डांग एवं समाजसेवी कौशलेश गोस्वामी ने ओपरना पहनाते हुए अजय पुरोहित के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री और कार्यक्रम सह प्रभारी शिक्षाविद सुमन यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन के वकील सदस्यों के साथ-साथ, आम आदमी और मातृशक्ति मे आपके चौथी बार अध्यक्ष बनने से एक नई उमंग और चेतना का संचार हो रहा हैशिक्षाविद प्रेम प्रकाश एवं सह सचिव राकेश शर्मा ने भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के कार्यों से एडवोकेट पुरोहित को अवगत कराया जिनकी एडवोकेट पुरोहित ने बहुत सराहना की और आगे भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा दी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *