
मीनल, मानसी, सुभम, संजीवनी व कुणाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का किया शुभारम्भ
बीकानेर। भारतीय सिन्धु सभा महानगर द्वारा निः शुल्क सिन्धी बाल संस्कार शिविर का दूसरा चरण आज दिनांक 05.06.2023 को मुक्ता प्रसाद कालोनी के 16 नम्बर सेक्टर स्थित सिंधी मंदिर में प्रारंभ हुआ। नन्हें बालक मीनल, मानसी, सुभम, संजीवनी व कुणाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्ता प्रसाद कालोनी के अध्यक्ष किशोर मोटवानी ने की।मुख्य अतिथि दिलीप मनसुखानी थे। अशोक खत्री, मानसिंह मामनानी, चन्द्रभान चन्द्राणी विशिष्ट अतिथि थे। शिक्षकों नीता सामनानी अनिल डेम्बला पवन खत्री सुरेश केशवानी ने बच्चों को सिन्धियत के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाकर सिन्धु संस्कृति एवं सिन्धी समाज के प्रति अपने दायित्व निर्वाहन का ऐसा प्रदर्शन किया। इस कार्यकम में लोकेश, ईश्वर, तुलसीदास रूपचंदानी, माया मनसुखानी, हरीश रूपाणी, योगेश रामचंदानी, आदि ने अपनी उपस्थिति दी।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि *सात दिवसीय निः शुल्क बाल संस्कार शिविर* में नगर की हर इकाई में लगाया जायेगा। बालिका हिमानी व केशव ने “जैको चंवंदो झूलेलाल, तैहन्जा थियंदा बैडा पार” गीत प्रस्तुत किया।