
सिंधी समाज के बच्चे खुश हुए, सिंधी लिखना पढ़ना सीखें, प्रमाण पत्र मिले
बीकानेर।रविवार को भारतीय सिन्धु सभा महानगर की ओर से अमरलाल मंदिर रथखाना में 50 से अधिक बच्चों की मौजूदगी आज किसी विशेष अवसर को बता रही थी। अवसर था बच्चों की खुशी का ओर वे इसलिए खुश थे कि उन्हें बाल संस्कार शिविर में सिन्धी लिखना पढ़ना भी सिखाया गया। शिविर के समापन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महावीर जी रांका अध्यक्षता मुरलीधर जी टहलानी विशिष्ट अतिथि सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के श्री कमलेश जी सत्यानी व मानसिंह मामनानी,विजय एलानी थे। मुख्य अतिथि महावीर रांका ने सिन्धी भाषा के रचनात्मक कार्यों में आगे आने की अपील की। शिक्षक पवन खत्री, नीता सामनानी व अनिल डएम्बलआ का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण गणेश सदारंगानी, किशोर मोतियानी, राजकुमार वलीरमानी, भारती गुवालानी, कान्ता हेमनानी, विनोद गिडवानी, दौलत हरवानी, बाबूलाल चंदानी, दिलीप मनसुखानी टीकम पारवानी, हासानंद मंघवानी, अशोक खत्री, मनीष केसवानी, ललित तुलस्यानी आदि उपस्थित थे। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि दूसरा *सात दिवसीय निःशुल्क सिन्धी बाल संस्कार शिविर* मुक्ता प्रसाद कालोनी में सोमवार 05.06.2023 से प्रारंभ होगा।किशन सदारंगानी9414952970