फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक नें फोटो पत्रकारिता के 25 वर्ष किए पूर्ण

Share News

बीकानेर 8 जून। दैनिक भास्कर में फोटो पत्रकारिता के 25 वर्ष सफलता के साथ पूरे होने पर मनीष पारीक ने आज गंगा पिंजरापोल में गौ वंश के लिए 14 क्विंटल गुड लापसी की महा प्रसादी का आयोजन कर रजत जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर परम गौ भक्त कार्यक्रम संयोजक देकिशन चांडक (देवश्री) ने कहा कि मनीष पारीक ने फोटो पत्रकारिता को नूतन आयाम दिया । देवशी ने बताया मनीष पारीक संवेदनशील मिलनसार भावुक इंसान हे निरंतर समर्पण के साथ कार्य करना उनकी पहचान हे ।बाल संत छैल बिहारी ने कहा कि मनीष पारीक ने फोटो पत्रकारिता में पारीक ने समाज को गौरवान्वित किया हे । कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा कि मनीष पारीक ने महज अठारह वर्ष में फोटो पत्रकारिता में रचनात्मक कार्य करते हुए राष्ट्रीय ऑर अंतरराष्ट्रीय पर अपनी पहचान बनाई।

इस अवसर सैकड़ों गौ भक्तों की उपस्थिति में मनीष पारीक को दुपट्टा व माला पुष्पवर्षा के साथ मनीष पारीक का सपरिवार स्वागत अभिनंदन किया गया ।मनीष पारीक ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि गौ भक्ति कर भाव विभोर हूं जीवन में गो सेवा से बड़ा पुण्य का कोई मार्ग नहीं विश्वाश व्यक्त करता हूं जीवन में जन हित के फोटो पत्रकारिता का संकल्प लेता हूं अनिहर्ष जन समस्याओं को लोकतंत के चौथे स्तंभ अखबार पटल पर निस्तारण हेतु रखते हुए प्रयास करता रहूंगा।गोशाला में भजन , कीर्तन गौ आरती के बाद गायों के लिए महाप्रसादी रखी गई । इस अवसर पर दीपक सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी का जन्मदिन भी मनाया गया नन्द किशोर चांडक , विनीता चांडक , गोपाल राठी , पृथ्वी सिंह पंवार , अलका बिश्नोई कुम्हार,नारायण सोनी ,एडवोकेट विनोद जोशी समेत सैकड़ो गौ भक्त उपस्थित थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *