फादर डे के उपलक्ष में ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन

Share News

बीकानेर 16 जून। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली वी.आर फाउंडेशन की डायरेक्टर फाउंडर अर्चना सक्सेना के अनुसार 16 जून को फादर डे के उपलक्ष में ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा कि गर्मी को देखते हुए यह प्रतियोगिता ऑनलाइन रखी गई ताकि घर बैठे भी बच्चे कुछ सक्रिय और अपनी संस्कृति से जुड़े रहे हमें जीवन में माता और पिता दोनों की आवश्यकता होती है पिता है तो ऊंची उड़ाने है हर पिता अपने बच्चों को सुख सुविधा ,अच्छी उच्च शिक्षा देने की पूरी कोशिश करते हैं ऐसा नहीं है की मां यह काम नहीं कर सकती। मां की अपनी भी बहुत से जिम्मेवारियां है जिन्हें वह भी अच्छे से निभाती हैं‌ को-फाउंडर विजय मुंगिया ने कहा बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाए पर वह अपने माता-पिता के लिए हमेशा बच्चे ही रहेंगे हमें अपने माता और पिता दोनों का सम्मान करना चाहिए।

माता-पिता के आशीर्वाद से हर मुसीबत टल जाती है इस प्रतियोगिता में हमें 45 से अधिक कविताएं और पेंटिंग प्रतिभागियों ने भेजी जिसमें से 14 प्रतिभागियो का चयन किया गया है सभी 45 प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा प्रथम जय श्री आचार्य ,दितीय मोहना नारंग, तृतीय अलका पारिक, चतुर्थ कोमल वैष्णव, पांचवें नंबर पर पद्मिनी माथुर, की कविता को सिलेक्ट किया गया है इस प्रतियोगिता में शिवानी जोशी को अप्रिशिएसन अवार्ड दिया गया है इंप्रेसिव प्रेजेंटेशन में रूत्तबी जो जयपुर से है स्वीट वॉइस में हरियाणा की सृष्टि गुलाटी और स्पेशल पेंटिंग में शौर्य गुप्ता का चयन किया गया है इस प्रतियोगिता को सफल करने में फाउंडेशन की पूरी टीम ने सहयोग दिया है को फाउंडर विजय मूंगिया सचिव सुनील भाटी चित्रा वर्मा बोर्ड ऑफ मेंबर वीना खुरदरा जी आदि का विशेष सहयोग रहा

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *