प्रत्येक व्यक्ति के लिए राष्ट्र सर्वोपरि- डॉ सिद्धार्थ असवाल

Share News

आजादी का अमृत महोत्सव, घर-घर तिरंगा अभियान के निमित्त भाजपा के शहर अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं घर-घर तिरंगा अभियान के जिला सह संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल मय अपनी टीम के साथ तिरंगा अभियान को सफल बनाने  एवं राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत करने हेतु आज बीकानेर शहर के हिंदू धर्म के देवों के देव महादेव के मंदिर श्री विवेक नाथ जी की बगीची में महाराज श्री विवेक नाथ जी व मुस्लिम समुदाय के  प्रसिद्ध शहर काजी श्री शाहनवाज हुसैन व हाजी फरमान अली जी को तिरंगा भेंट किया।

घर-घर तिरंगा अभियान के सह संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि तिरंगा हमारी आत्मा है, तिरंगा शहीदों के प्रति सम्मान हैं तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है हमें राष्ट्रहित में राष्ट्रप्रेम के लिए घर-घर तिरंगे को लहराना है यह हमारे लिए गौरव की बात है।

शहर काजी श्री शाहनवाज हुसैन ने बीकानेर वासियों से अपील की है कि वह है 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लहराए तिरंगा हमारी आन बान और शान है।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉक्टर शिव शंकर स्वामी ने बताया कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली आजादी के पीछे हमारे शहीदों का बलिदान है उनके प्रति हमारा समर्पण और सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम घर घर पर तिरंगा लहराए।

हाजी फरमान अली ने बताया कि बीकानेर एक छोटी काशी है यहां पर हम सब शहर में हिंदू मुस्लिम सब एक हैं और सब साथ में रहते हैं उन्होंने बताया कि तिरंगा हमारी आत्मा है और मोहम्मद साहब ने कहा है कि हमें हमारे मुल्क से प्यार करना चाहिए और मुल्क में रहने वाले हर इंसान से मोहब्बत करनी चाहिए साथ ही हाजी फरमान अली ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को सराहना  कि और घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु बीकानेर वासियों से अपील की।

कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ असवाल शिव शंकर स्वामी के साथ मीडिया प्रवक्ता नीतू आचार्य विशेष जनसंपर्क अधिकारी इमरान उस्ता, मंडल अध्यक्ष माया सोनी, रीना पवार, सीमा पारीक, देवेंद्र उपाध्याय,  महिला मंडल से श्रीमती भारती अरोड़ा, वाजिद शैक्ख वह अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *