पॉलिटेक्निक में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारम्भ

Share News

बीकानेर 18 मार्च। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में तकनिकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सुथार एवं श्री बाबूलाल विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के मार्गदर्शन में दिनांक 17/3/25 से 22/3/25 तक तकनिकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार योजनान्तर्गत छ दिवसीय “Hands on Embedded System Workshop” विषयक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गए ! इस अवसर पर प्रशिक्षण के लिए एक ब्रोशर का भी विमोचन किया गया !Embedded System” अनेक इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं का बहुत छोटे क्षेत्र में जुड़ा हुआ समूह है जो बहुत ही गति के साथ अत्यंत कम उर्जा में अनेक पूर्व निर्धारित कार्य पूर्ण करता है ! धीरे धीरे इसमें AI जुड़ता जा रहा है तथा सिस्टम ऑन चिप विकसित होने पर यह बहुत ही उपयोगी हो जाता है ! Embedded System डिजाईन और डवलेप्मेंट आज के युग की डिमांड है !इस प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में इंजीनियरिंग महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. राहुल राज चौधरी और डॉ. इंदु भूरिया द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान दिए जायेंगे ! इसी दौरान और्डियो इको सिस्टम तथा पीसीबी डिजाईन पर हैंड्स ऑन करवाया जायेगा ! इस कार्यशाला का संयोजन एवं नियोजन श्री एस एल राठी, डॉ. वी एस ताखर एवं श्रीमती मंजू सुनिया द्वारा किया जा रहा है !साथ ही विभाग के प्रवक्ता श्री प्रशांत जोशी, श्री आनंद कृष्ण, श्रीमती प्रियंका चौधरी, श्री राम स्वरुप बिश्नोई सहित श्री अविनाश सिंघल, श्री सतीश यादव तथा श्री लक्ष्मी कान्त प्रविधिविग द्वारा सहयोग किया जा रहा है !

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *