
बीकानेर 01 अप्रैल। चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत बीकाणा चौपाटी पर गाये कीर्तन-भजनसिंधी लोक पंजडा (खास शैली का भजन) की गूंज से बीकाणा चौपाटी में दरियाशाह को जल व ज्योति की पूजा अर्चना की। सिंधी समाज के मुख्य पर्व चेटीचंड के महोत्सव के प्रथम चरण में आज बीकाणा चौपाटी पर भारतीय सिंधु सभा, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सतसंग मंडली के संयुक्त तत्वाधान में आज चेटीचंड महोत्सव का बीकाणा चौपाटी पर भव्य शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हासानंद मंघवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसिंह मामनानी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेम मामजानी, लक्ष्मण किशनानी, रूकमणी वलीरमाणी, कोमल तुल्सयाणी व निम्मा वासवानी थे।झूलेलाल की ज्योत कांता हेमनानी, भारती गुवालानी, मनीष भगत, कमला सदारंगानी, देवी नवानी, लक्ष्मी किशनानी, चन्द्रावती हरवानी, पुनम टिकयानी, मधु सादवानी, रूकमणी नवानी, ने भजन-कीर्तन गाये। ममता मोटवानी, प्रीति हरवानी, जया हेमनानी, निम्मा वाधवानी, अनिल डेम्बला, महादेव बालानी आदि उपस्थित थे। यश व दर्शना नन्हे बालको ने भी अपनी उपस्थिति दी।ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने चेटीचंड महोत्सव पर अपना प्रकाश डाला व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।