पाथेय कण पाठक सम्मेलन का सफल आयोजन

Share News

बीकानेर 12 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से शिवनगर क्षेत्र में पाथेय कण पाठक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण जी खींची (सेवानिवृत्त कमांडेंट, BSF) ने की। उन्होंने पाथेय कण पत्रिका को समग्र और समावेशी बताते हुए कहा कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए पठनीय सामग्री उपलब्ध होती है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मनमोहन (प्रांत सह प्रचार प्रमुख, जोधपुर) रहे। उन्होंने पाथेय कण में प्रकाशित राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज में साहित्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने पाठकों को साहित्य पढ़ने की रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।पाठक सम्मेलन में विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पाठकों द्वारा पर्ची चयन कर संबंधित विषय पर विचार प्रस्तुत करना तथा पाठक समीक्षा प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त, सम्मेलन के तहत सद साहित्य विक्रय भी किया गया, जिससे साहित्य प्रेमियों को प्रेरणादायी पुस्तकों तक पहुंचने का अवसर मिला।कार्यक्रम का संचालन शिवनगर सह प्रचार प्रमुख द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। सम्मेलन में स्थानीय पाठकों, विद्वानों और साहित्य प्रेमियों की उत्साहजनक भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी बना।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *