पत्रकारों को नारद जी के चरित्र से बहुत कुछ सीखना चाहिए :प्रो अन्नाराम

Share News

बीकानेर 18 मई। महर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में विश्व संवाद केंद्र द्वारा स्थानीय रिद्धि सिद्धि भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत पत्रकारों का सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया l कार्यक्रम में पत्रकार सम्मान में पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार शामिल हुए l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रो अन्नाराम जी तथा विशिष्ट अतिथि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक कुल सचिव श्री राजेश जी व्यास रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं नारद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ l श्री राजेश जी व्यास ने संकट के समय में देश हित के लिए पत्रकारगणों को सदैव तत्पर रहने की आशा जताई lकार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रो अन्नाराम जी ने बताया कि नारद जी एक आदर्श पत्रकार के रूप में करते थे उन्होंने सदैव सत्य और लोक हितार्थ संवाद किया l आज के पत्रकारों को नारद जी के चरित्र से बहुत कुछ सीखना चाहिए l

सत्य को उजागर करना और असत्य का खंडन करना भी पत्रकारों का दायित्व है l नारी शक्ति, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर देश में रखे जा रहे गलत प्रचार को रोकने के लिए पत्रकारों को सदैव प्रयास रहना पड़ेगा तथा समाज के उत्थान में हर जाति वर्ग का योगदान होना चाहिए l पत्रकार समूह से खबर अपडेट से श्री सुमित जी ने पत्रकारिता में स्वयं के सकारात्मक कार्यों के बारे में बताया तथा पत्रकारों की स्वतंत्रता पर ध्यान आकर्षित किया l

दैनिक भास्कर के चीफ एडिटर श्री लोकेंद्र जी ने बताया कि आज के समय में भी देश में राष्ट्रवाद को कोई खतरा नहीं है तथा पत्रकार सदैव राष्ट्र हित के लिए तत्पर रहेंगे l दूरदर्शन के पत्रकार डॉ मुदिता पोपली ने भी अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम के अंत में विभाग संचालक श्री टेकचंद जी बरडिया ने बताया कि देश के समस्त स्वयंसेवक राष्ट्र हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे l श्री बरडिया जी ने उपस्थित अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया l

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *