
बीकानेर 1 मार्च।पंजाबी मातृ शक्ति समूह द्वारा आज सेवा आश्रम (सौर चेतना एवम ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान)जो कि मंद बुद्धि बच्चो का छात्रावास है वहां जाकर उन्हें खाना खिलाया और उन्हें एक बेड की जरूरत थी वो पूरा किया।बच्चों में हर आयु के बच्चे थे।इनमें कई बच्चे तो बोल नहीं सकते थे और कई बच्चे बात का जवाब भी देते है।आज उनके साथ बिताया समय बहुत ही यादगार रहेगा।इस मौके पर संस्था अध्यक्ष ऋतु गोंबर के साथ शेफाली मदान भी मौजूद रहीं।