
मकर संक्रांति के पर्व पर यूँ तो दान पुण्य का विशेष महत्व है। लेकिन कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो इस दिशा में निरंतर अपना कार्य कर रही है। ऐसी ही एक संस्था है बीकानेर पंजाबी मातृशक्ति संगठन। पंजाबी मातृ शक्ति की तरफ़ से हर माह किए जाने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार पब्लिक पार्क परिसर मे बैठने वाले गरीब और निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष ऋतु गोंबरने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले कुछ महाशय इस प्रकार के कार्य निरंतर जारी हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम में गोंभर के साथ नीलू लूणा,शेफाली मदान,ज्योति रेहान,गुंजन गोम्बर और शिप्रा सनेजा आदि भी उपस्थित रहे।