
जयपुर, 20 जुलाई 2023। राजस्थान पंजाबी समाज संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सरंक्षक गुलशन बाघला , सरंक्षक सुनील बजाज , संयोजक जोनी मक्कड़ एवम कार्यकरिणी सदस्य सुनील खन्ना की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री पुखराज पराशर जी से उनके निवास स्थान पर मिला । माननीया डॉ अर्चना शर्मा चैयरपर्सन सोशल वेलफेयर बोर्ड , राजस्थान सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में पंजाबी खत्री अरोड़ा कल्याण आयोग बनाने एवम उचित राजनेतिक प्रतिनिधित्व देने हेतू माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को प्रेषित एक ज्ञापन उन्हें सौंपकर निवेदन किया । श्री पुखराज पराशर एवम डॉ अर्चना शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर शीघ्र ही सकरात्मक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया ।