नेल आर्ट नेल एक्सटेंशन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

Share News

बीकानेर 7 जून।महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह से सत्यनारायण मंदिर बीकानेर में नेल आर्ट नेल एक्सटेंशन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत 50 महिलाओं ने भाग लिया।केंद्र निर्देशिका डॉ रेशमा वर्मा ने मुख्य अतिथि समाज सेवक दुर्गा शंकर जी खत्री जी का शाल ओढ़ा कर स्वागत अभिभावन किया इसके अलावा सभी विशिष्ट अतिथि समाज सेवक देव के नंदन खत्री,एडवोकेट प्रदीप खत्री गायत्री खत्री. राम अवतार महाराज,नंदलाल महाराज,पिंकी जोशी फोर्ट स्कूल प्राचार्य,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा),वरिष्ठ पत्रकार.कौशलेश गोस्वामी,रश्मि कला अधिकारिता विभाग,नरेश जी हेयर एक्सपर्ट,उमेश वर्मा सेफ्टी टी आई डीआरएम ऑफिस आदि सभी विशिष्ट अतिथियों का डॉ वर्मा ने तिलक लगाकर मोमेंटो अवार्ड देकर स्वागत अभिनंदन किया तथा प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिलाओं को केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए इसके अलावा पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता महिलाओं को भी सर्टिफिकेट और सम्मान दिया गया डॉ रेशमा वर्मा ने बताया कि हर हुनर में पारंगत होकर रोजगार और रोजगार के कई रास्ते खुल जाते हैं सीखा हुआ हुनर कभी भी आपके जीवन में आपको आर्थिक मजबूती प्रदान करता है रश्मि काला जी ने सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बच्चों को अवगत कराया सभी अतिथियों ने मौजूद सभी महिला विद्यार्थियों को अपने-अपने विचारों से प्रोत्साहित किया डॉक्टर रेशमा वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत निरंतर रोजगार स्वरोजगार प्रशिक्षण का कार्य लगातार चलता रहेगा

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *