नारी सशक्तिकरण पर एक दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन

Share News

बीकानेर 21 फरवरी। को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों के तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण पर एक दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात एनएसएस इकाई द्वितीय की संयोजक डॉ प्रगति सोबती ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगा सिंह कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित जी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण न केवल लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह देश की प्रगति और विकास के लिए भी आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि एक सशक्त महिला ही एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है lअपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर उषा मिश्रा ने अपने व्याख्यान में स्त्री विमर्श पर भारतीय पक्ष को उजागर किया l उन्होंने वर्तमान समय में स्त्री विमर्श के बदलते स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिक परिपेक्ष में भारतीय स्त्री विमर्श आत्मबोध से विश्व दिशा बोध की ओर जा रहा है कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेशनल अन्नारामजी ने स्त्री विमर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक बहुआयामी अवधारणा है जो महिलाओं की मुद्दों अनुभवों और दृष्टिकोण को समझने व उजागर करने पर केंद्रित हैं lअंत में धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस इकाई प्रथम के संयोजक श्री उमेश शर्मा द्वारा दिया गयाl कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की अतिथि शिक्षक पर विद्यार्थी भी शामिल रहेl

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *