
बीकानेर 10 नवंबर।पंजाबी मातृ शक्ति बीकानेर की संस्था द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह की 10 तारीख के तहत आज नागणेची मंदिर गुफा बस्ती में संस्था के सदस्यों द्वारा दिवाली के पर्व पर सभी बच्चो को पटाखे ,बिस्कुट और मिट्टी के दीपक दिए गए।मिट्टी के दीपक दिए जाने का जो उद्देश्य था की सभी लोग अपने ही शहर में अपने ही लोगों के द्वारा बनाए गए दीपक ही जलाए।

सभी बच्चो ने हैप्पी दिवाली बोल कर अपनी खुशी व्यक्त की।इस कार्यक्रम में ऋतु गोम्बर,शेफाली मदान,नीलू लूणा और नीलाक्षी मेंहदीरत्ता और ज्योति रेहान जी उपस्थित रहीं।संस्था की अध्यक्ष ऋतु गोम्बर ने बताया की इस टीम का गठन असहाय और निर्बल लोगों की सहायता के लिए किया गया है।