
बीकानेर 10 अक्टूबर।यूं तो बीकानेर वासियों का दान-पुण्य से शुरू से ही नाता रहा हैं और शहर में अनेक स्थानों पर लोग दैनिक दिनचर्या में सेवा कार्य करते हुए दिखाई देते हैं। शहर में ऐसे ही कुछ संस्थाएं भी हैं जो नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों को चला रही हैं। पंजाबी मातृ शक्ति बीकानेर एक ऐसी ही संस्था है जो प्रत्येक माह की 10 तारीख को निरंतर सेवा करती आ रही है।

संस्था की अध्यक्ष ऋतु गोम्बर ने बताया की इसी के तहत आज संस्था द्वारा गंगाशहर में स्थित नंदी गौशाला में गायों और बछड़ों को चारा और गुड़ खिलाया गया ।वहां पर जा कर सभी सदस्यों ने गौशाला की कार्यप्रणाली को भी जाना और यह भी देखा कि गौशाला की संस्था के सदस्य किस प्रकार बछड़ों और गायों की सेवा कर रहे है।इस कार्यक्रम में ऋतु गोम्बर,शेफाली मदान,नीलू लूणा और नीलाक्षी मेंहदीरत्ता जी उपस्थित रहीं। टीम का गठन असहाय और निर्बल लोगों के साथ बेसहारा पशुओं की सहायता के लिए किया गया है।