दीपों से जगमग हुई परदेशियों की बगेची (मोक्ष घाम)

Share News

बीकानेर 8 अप्रैल।सिंधी समाज के सबसे प्रमुख पर्व चेटीचंड के अवसर पर आयोजित दस दिवसीय महोत्सव के छठे चरण में आज सोमवार को समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों ने परदेशियों की बगेची (मुक्ति धाम) स्थित झूलेलाल जी के मंदिर में 251 दीपक की दीपमाला सजाई। इस अवसर पर पल्लों (मछली) पर सवार झूलेलाल की मूर्ति के सम्मुख दीपकों से महा आरती की गयी। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं समाज के गणमान्य लोगों ने समाज व देश में सुख समृद्धि शांति एवं विकास की अरदास कान्ता, भारती, कमला, रूखमणी, ममता, काजल व माया ने की। दीपमाला में पहला दीपक मुक्ति धाम के सेवादार मुकेश ने जलाया। भजन कीर्तन में रूखमणी, द्वारकी वर्षा, कोमल, आशा, जमना ने रंग जमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम वाधवानी व अध्यक्षता लक्ष्मण किशनानी ने की। विशिष्ट अतिथि महादेव बालानी, मनीष भगत, झंवरलाल, अनिल डेम्बला व दिलीप मनसुखानी थे। जया, लक्ष्मी, शोभा, पूनम, जिया आदि पुष्प अर्पित किए। चित्रा, कविता, नेहा आदि भी उपस्थित रहे।ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के सातवें चरण के तहत कल मंगलवार को धोबी तलाई स्थित संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट से कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही उन्होने सिंधी समाज के सदस्यों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल को भारतीय नव संवत्सर 2081 के प्रारम्भ होने की बधाई दी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *