
बीकानेर 6 नवंबर।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर के सदस्यों ने राजपुरोहित अतिथि गृह इंदिरा कॉलोनी में दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक दूसरे से परिचय किया। कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी सदस्यों ने कुछ से कुछ सुनाया। मधुरिमा सिंह ने कविता, अयोध्या प्रसाद शर्मा ने गीत, उर्मिला शर्मा ने भजन, जयदीप दोगने ने दो राम भजन और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की और सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि परिषद की अच्छी योजनाओं को विद्यालय, घरों और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने और अधिक से अधिक सदस्य बनाने का कार्य भी करें। उन्होंने एक शानदार गजल भी सुनाई।

उन्होंने श्री राधे श्याम नामा को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी के रूप में कार्य करने पर स्मृति चिन्ह और श्री प्रेम कुमार वधवा को विकास मित्र बनने पर आईडेंटिटी कार्ड पहनकर सम्मानित किया। सभी सदस्यों का धन्यवाद श्री राम कुमार राठी कोषाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में निम्न सदस्य उपस्थित रहे। सुमन चौहान, ममता राठी, उर्मिला शर्मा, डॉ त्रिभुवन शर्मा, श्री रितेश अरोड़ा, योगेंद्र कुमार भाटी, राधेश्याम नामा, लक्ष्मीकांत पांडिया, बजरंग छींपा, विपिन जैन, वंदना जैन, मधुरिमा सिंह, जयदीप दोगने, शर्मिला दोगने, अयोध्या प्रसाद शर्मा, कांता राजपुरोहित, भीम सिंह राजपुरोहित, बद्रीनारायण भाटी, प्रेम कुमार वाधवा, मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , रामकुमार राठी और घनश्याम सिंह