
बीकानेर 29 मार्च।सूर्या विशेष शिक्षा महाविद्यालय में 29 से 31मार्च तक विषय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद जी बिश्नोई वित्त नियंत्रक एवं कुलसचिव महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर एवं अतिरिक्त कुलसचिव श्री विट्ठल दास बिस्सा, संस्था निदेशक श्री भीष्म कौशिक ने सतत शिक्षा कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विशेष बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करता है कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन श्री अमित कुमार ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद बिश्नोई ने सतत शिक्षा कार्यक्रम को विशेष शिक्षकों के लिए बहुत लाभकारी बताया और उन्होंने संस्था की प्रशंसा की और कहा कि यह बीकानेर की प्रमुख दिव्यांग कल्याण संस्था है इसके द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहे हैं उसके लिए यह संस्थान बधाई का पात्र है रिसोर्स पर्सन के रूप में इलाहाबाद से विपिन कुमार डॉ अनुराधा पारीक श्रीमती शशि बाला श्रीमती भावना गौड, सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के समन्वयक रजत सहाराण ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया