तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का आयोजन 29 से 31 मार्च तक

Share News

बीकानेर, 27 मार्च। कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग तथा धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का आयोजन 29 से 31 मार्च तक किया जाएगा।बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।शिविर का शुभारंभ सत्र शुक्रवार सायं 6 बजे से रानी बाजे स्थित भारत पैलेस में किया जाएगा। इसका विधिवत शुभारंभ शनिवार प्रात 11 बजे से होगा। प्रतिदिन सायं 6 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में बीकानेर के ख्याति प्राप्त कलाकार तथा प्रशिक्षु कलाकार भाग लेंगे।पोस्टर विमोचन के दौरान सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि युवाओं को कला के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, जिससे उनमें और अधिक निखार आएगा।उद्यमी श्री सुनील रामपुरिया ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की परंपरागत कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचने में शिविर का बेहतर योगदान रहेगा।शिविर में डॉ. वीएस उपाध्याय, हर शिव शर्मा, महावीर स्वामी, विनय शर्मा, अजय समीर, मनीष शर्मा भारती, गौरी शंकर, डॉ. रजनीश हर्ष, मोना सरदार डूडी, कमल किशोर जोशी और सुनील रंगा सहित अनेक कलाकार भाग लेंगे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *