तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 2 सितंबर।वी.आर फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन और डायरेक्टर अर्चना सक्सेना के अनुसार कृष्णा गार्डन पुरानी गिनानी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती वंदना के साथ किया गया जहां पर पूरे बीकानेर से लगभग 100 महिलाओं एवं बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भाग लिया यह मेहंदी प्रतियोगिता तीज के अवसर पर रखी गई है।हमारा भारत देश संस्कृति प्रधान का देश है जहां पर महिलाओं के लिए मेहंदी की अलग ही विशेषता है इसीलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के निर्णय के लिए जज के रूप में मेहंदी आर्टिस्ट रचना ओझा, मेहंदी आर्टिस्ट विद्या स्वामी, मेहंदी आर्टिस्ट चांदनी , ज्ञाना कच्छावा आदि ने निर्णायक पूर्ण निर्णय दिया। इस प्रतियोगिता के साथ-साथ वी.आर फाउंडेशन द्वारा डांस लीग प्रोग्राम का पोस्टर लॉन्चिंग करके ओपनिंग सेरेमनी भी की गई पूरे भारत में अलग-अलग शहरों में वुमन डांस लीग प्रोग्राम की आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में अलका डोली पाठक, मीरा शाखा सचिव छवि गुप्ता, वित सचिव ललिता कालरा, मंजूषा भास्कर नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट सचिव सपना मोदी मेकओवर उपस्थिति रही और इस मेहंदी के प्रोग्राम में प्रथम द्वितीय व तृतीय विनर को गिफ्ट दिए गए व 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।जितने भी प्रतिभागी थे सभी को गिफ्ट दिए गए। संस्था से को-फाउंडर विजय मुंगिया, बोर्ड ऑफ मेंबर वीना खुरदरा, आशा स्वामी, टीना कांटा को – फाउंडरचांडक मोनिका शर्मा, कम्युनिकेशन हेड चित्रा चित्रा सिंह, कम्युनिकेशन सुनीता जेठवा, गीता रामचंदानी ,रुक्मणी, किरण शर्मा, द्रोपदी सुथार, नीलम सक्सेना, चंचल शर्मा सरस्वती भार्गव, पैटर्न विजय स्वामी, सुनील भाटी, राजेश गहलोत, आनंद पारीक, सुशील मोदी, दिनेश दिवाकर, महेंद्र,आदि उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *