डॉ. सुरेश पुरोहित एमजीएसयू एकेडमिक काउंसिल के सदस्य नियुक्त

Share News

बीकानेर 17 जून।बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित को राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नियुक्ति न केवल डॉ. पुरोहित की शैक्षणिक उत्कृष्टता, कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता का प्रतिफल है, बल्कि महाविद्यालय की प्रतिष्ठा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। डॉ. पुरोहित ने शिक्षण, अनुसंधान एवं शैक्षणिक प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विद्वत्ता और दूरदर्शिता से सदैव संस्थान को नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर किया है। एकेडमिक काउंसिल जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक निकाय में उनकी भागीदारी से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक निर्णय लिए जाने की आशा है।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास एवं सचिव डॉ. अमित व्यास द्वारा डॉ. पुरोहित को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. सुरेश पुरोहित की एकेडमिक काउंसिल में नियुक्ति हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किए हैं, वह प्रेरणादायक हैं। यह नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की शैक्षणिक साख और उत्कृष्टता की भी स्वीकृति है। हमें विश्वास है कि वे अपनी दूरदर्शिता, अनुभव और शिक्षाप्रेम से विश्वविद्यालय की नीतियों को और अधिक समृद्ध बनाएंगे तथा शिक्षण व्यवस्था को जनोन्मुख और गुणवत्तापूर्ण बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। हम उनकी इस नियुक्ति पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं।प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ. अमित व्यास ने बताया कि डॉ. पुरोहित जैसे अनुभवी शिक्षाविद् का एकेडमिक काउंसिल में होना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक निर्णयों में गुणवत्ता और संतुलन सुनिश्चित करेगा। यह नियुक्ति महाविद्यालय के लिए भी सम्मान की बात है। सचिव महोदय ने आगे यह भी कहा कि यह अवसर महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य के लिए प्रेरणा है कि यदि समर्पण, अनुशासन और निष्ठा के साथ कार्य किया जाए तो राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भी पहचान बनाना संभव है।समारोह के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल रहा और सभी ने इसे महाविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। समस्त स्टाफ एवं छात्र समुदाय ने इस अवसर पर डॉ. पुरोहित को शुभकामनाएँ दीं और यह विश्वास व्यक्त किया कि वे शिक्षा जगत में अपनी दृष्टि और नेतृत्व से नवाचार और प्रगति की नई राहें प्रशस्त करेंगे।महाविद्यालय परिवार डॉ. सुरेश पुरोहित के इस सम्मानजनक दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता है और आशा करता है कि वे उच्च शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभव एवं ज्ञान से सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल होंगे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *