डांडिया के साथ संगीत की धुनो पर थिरके सिंधी युवा,बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग

Share News

बीकानेर: 17 अक्टूबर।अमर लाल मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रथखाना स्थित अमर लाल मंदिर में इष्ट देव झूलेलाल जी का प्रातः झंडा रोहण कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात भजन व संगीत का कार्यक्रम हुआ। मंदिर ट्रस्ट के दीपक आहूजा जी बताया की भजन व लोक संगीत के तहत बहराना मंडली की तरफ से सुगनचंद तुलसयानी, गिरधर गोरवानी, हेमंत मूलचंदानी, ओम गंगवानी, राजू मोटवानी, देवानंद केशवानी, वीनू पुरोहित, गंगाराम वी दिनेश आहूजा ने सिंधी भजन लोक कलाम की प्रस्तुति हुई।

भजन व कीर्तन के पश्चात झूलेलाल जी का भंडारा हुआ जिसमें ढालूराम खेसवाणी, मोहन हरवानी, बाबू चंदानी , जितेंद्र चंदानी, हरीश चंदानी, विक्की चंदानी, दीपक मूलचंदानी लेखराज ने सेवाएं दी।इसके पश्चात बीकानेर के समस्त सिंधी समाज का रॉयल गार्डन रथखाना में भव्य व शोभायमान सिंधी छेज (डांडिया )कार्यक्रम हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सतीश रिझवानी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित और पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष श्री आनंद सिंह सोडा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।

डांडिया कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने लोक परिधान में डांडिया गरबा और नृत्य की सामूहिक प्रस्तुतियां दी।महेश एजेंसी की तरफ से विभिन्न पुरस्कार रखे गए थे बेस्ट कपल गिरधर गोरवानी व दिया गोरवानी प्रथम रहे।जय रेवानी , नीता समनानी, महक केसवानी और प्रतिभा मामनानी ने ने बेस्ट फीमेल का खिताब जीता।विशाल बादलनी ,ईश्वर गोरवानी बेस्ट मेल बेस्ट मेल डांसर चुने गए।बेस्ट किड्स के रूप में कायरा,दिव्यांश, हनीशा विजेता रहे।झूलेलाल बंपर लकी ड्रा का पुरस्कार ओम गंगवानी ने जीता।भामाशाह महेश केसवानी, विजय एलानी ,अशोक वासवानी, मनीष केसवानी, हंसराज मूलचंदानी, दौलत प्रेमजानी,कमल वासवानी, नरेश कारिया, कमलेश केसवानी, दिनेश रामनानी, दिलीप केशवानी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान गया।

कर्मठ सेवादारों में किशोर मोतियानी ,मानसिंह मामनानी ,भीष्म सेवानी ,पंकज प्रेमजानी ,पलक , , कपिल प्रकाश तुलसयानी, हरीश पंजाबी , मोहन सत्यानी , दौलत हरवानी महादेव बालानी ,राजेंद्र रोचवानी, मोहन हरवानी का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया गया।सिंधी सेंट्रल पंचायत के कमलेश सत्यानी, श्याम आहूजा, हसानंद मगवानी,हेमंत गौरवानी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *