ट्रॉमा सेंटर के बाहर ठंडे जीरे बोतल का किया वितरण

Share News

बीकानेर 6 जून। वी.आर.फाउंडेशन ने निर्जला एकादशी पर पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर ठंडे जीरे बोतल का वितरण किया।वी आर फाउंडेशन की डायरेक्टर फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के नेतृत्व मे पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में एकादशी के पावन अवसर पर जल जीरे की ठंडी बोतल वितरित की श्री मति अर्चना जी सक्सेना ने कहा कि एकादशी पर देश भर में ठंडा दूध शरबत शिकंजी छाछ मीठी लस्सी की छबील लगाई जाती है। इस दिन के दान पुण्य का अलग ही महत्व होता है इस एकादशी के पावन अवसर पर हमारी फाउंडेशन ने भी नेक कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। वैसे भी हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है हर वर्ष आने वाली ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं निर्जला एकादशी का व्रत करने से पूरे साल की जितनी भी एकादशी होती है सबका पुण्य मिलता है इस एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है जिससे साधक के जीवन में सुख समृद्धि का वास बना रहता है गर्मी के मौसम में वैसे भी बिना एकादशी के भी ऐसी छबील लगाई जा सकती है ताकि गर्मी में आने जाने वाले लोगों को ठंडा पेय पीकर गर्मी से राहत मिले इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से अर्चना सक्सेना, विजय मुंगिया,मंजूषा भास्कर, अलकापारिक, मंजू दानिया ,मधुलिका, और विजय स्वामी उपस्थित रहे

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *