टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में बरसिंहसर की भावना गोदारा विजयी

Share News

भावना राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में करेगी बीकानेर का प्रतिनिधित्व

बीकानेर, 29 जुलाई। टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता में बरसिंहसर की दसवीं कक्षा की छात्रा भावना गोदारा पुत्री बलवीर गोदारा विजयी रही है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बरसिंहसर की भावना अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय था “सरकार को तत्काल तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए”। भावना ने इसके विपक्ष में अपने तर्क दिए। उन्होंने तम्बाकू के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाकर, छोड़ने वालों को रिहैबिलिटेशन सेवा उपलब्ध करवाकर, कोटपा एक्ट की सख्ती से पलाना करवाकर और तम्बाकू उद्योग में लगे मजदूरों को अन्य धंधों में रोजगार देकर धीरे-धीरे सिस्टेमेटिक तरीके से देश से तम्बाकू का जहर हटाने की वकालत की। नोखा का छात्र धीरज सियाग उपविजेता रहा जबकि कोटड़ी, कोलायत तहसील के करण राजपुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता व डॉ नवल किशोर गुप्ता ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किए। निर्णायक मंडल में डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी व मालकोश आचार्य शामिल रहे। डॉ अबरार ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं की खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेताओं के बीच जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा प्रतियोगिता का सञ्चालन करते हुए तंबाकू के विविध प्रकार उपयोग, उनके जानलेवा नुकसान, छुड़वाने के माध्यमो तथा वर्तमान परिदृश्य पर प्रेजेंटेशन दिया गया। आयोजन का प्रबंधन राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ठ के सामाजिक कार्यकर्ता कमल कुमार पुरोहित द्वारा किया गया, सहयोग नर्सिंग अधिकारी किशोर सिंह का रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों को तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *