झूलेलाल मंदिर मे पुष्प वर्षा के साथ मनाया गया फाग महोत्सव

Share News

बीकानेर 18 मार्च।झूलेलाल मंदिर, पवनपुरी मे संत शंभू साई जी के साथ संत टेऊ राम के भक्तजनों ने फूलो व गुलाब की पुष्पवर्षा के साथ फाग महोत्सव मनाया । संत शंभू जी का गंगा शहर रोड पर प्रदीप बादलानी,मानसिंह मामनानी,घनश्याम सदारंगानी, मोहन सत्यानी ने पुष्प मालाओं के साथ स्वागत कर वाहन रैली के रूप मे पवनपुरी मंदिर मे प्रवेश किया, जहां सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी,दादी वीना, विजय एलानी, हसानंद मगवानी हेमंत गौरवानी, ने साई का अभिनंदन किया।

इसके पश्चात संत शंभू के साथ दादी वीणा, ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश रिझवानी,सुगन चंद तुलसयानी,हरीश पंजाबी,गिरधर गौरवानी,हँसराज मूलचंदानी, लक्ष्मण किशनानी के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कीर्तन के पश्चात मातुशक्ति द्वारा फूलों, गुलाबों की बौछार के साथ पुष्प वर्षा होली खेली गयी। गिरधारी लाल लालवानी, महादेव बालानी हरीश पंजाबी ने प्रसाद व्यवस्था मे सहयोग किया। सोनू बादलानी द्वारा सभी का आभार व होली पर प्रेम मित्रता का संदेश दिया गया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *