जैन यूनिटी सेंटर’’ का भूमि पूजन व शिलान्यास

Share News

बीकानेर, 19 फरवरी। बाबा रामदेव नगर, गंगाशहर में नोखा रोड के पास जैन यूथ क्लब बीकानेर के कार्यालय ’’जैन यूनिटी सेंटर’’ का भूमि पूजन बुधवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ, खरतरगच्छ, साधुमार्गी जैन संघ, शांत क्रांति संघ, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ, पार्श्वचंद्र गच्छ व दिगम्बर समाज तथा जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के भामाशाहों, प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों की साक्षी में हुआ।जैन यूथ क्लब के ’’जैन यूनिटी सेंटर’’ के लिए जैन यूथ क्लब को सुश्रावक रामलाल, सुश्राविका सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 1258 गज भूमि निःशुल्क समर्पित की है। उज्जैन के विधिकारक हेमंत वेदमुथा ने नवग्रह, दस दिक्पाल, अष्टमंगल, दस दिशा, क्षेत्रपाल आदि देवी-देवताओं व भूमि का पूजन व शिलान्यास करवाया। पूजा में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ममता रांका, हनुमानमल व सुनीता देवी रांका, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा, सचिव विशाल गोलछा तथा क्लब के अनेक सदस्यों व भामाशाहों ने सहभागिता निभाई। भूमि स्थल पर मंगलवार शाम व बुधवार सुबह जैन यूथ क्लब के सदस्यों ने नवकार महामंत्र का जाप किया। जैन समाज को समर्पित, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा ने बताया कि बीकानेर में जैन समाज की एकता, उत्थान में श्रीवृद्धि करने वाला यह अपने आप में पहला सेंटर होगा। इसके उद्धेश्यों को पट्ट के माध्यम से भी हमेशा याद दिलाया जाएगा। पट्ट में भगवान महावीर स्वामी के जुड़े हाथों की माला को प्रदर्शित कर अंकित किया गया है कि ’’ हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, हम नहीं तेरापंथी, मंदिर पंथी, स्थानक वासी, हम एक धर्म के अनुयायी हम महावीर के अनुगामी’’ अंकित करवाया गया है।जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि भामाशाहों व दानदाताओं के सहयोग से तीन मंजिला जैन यूनिटी सेंटर’’ भवन 17000 वर्ग फीट में बनेगा इसमें विभिन्न गतिविधियों के लिए क्लब का कार्यालय, ऑडिटोरियम, कमरे सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य करवाया जाएगा, वहीं पार्किग आदि के लिए खुली जमीन रखी गई है। सामजिक एकता, स्वरोजगार, स्वावलम्न, शिक्षा, जैन धर्म के संस्कार के लिए समर्पित जैन यूथ क्लब के कार्यालय ’’जैन यूनिटी सेंटर’’ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। क्लब के उद्धेश्यों की सभी जैन समाज के प्रबुद्धजनों ने सराहना करते हुए सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया है। बड़ी संख्या में जैन समाज के भामाशाहों व गणमान्य नागरिकों ने सहयोग की स्वीकृति भी दे दी है।इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष हेमंत सिंघी ने जैन यूनिटी सेंटर’’ सेंटर के लिए भूमि देने वाले रांका परिवार व भवन के लिए रत्न, स्वर्ण व रजत स्तम्भ बनने वाले भामाशाहों तथा परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज बंधुओं के लिए कृतज्ञता प्रकट की।कार्यक्रम स्थल पर उद्योगपति व भामाशाह बसंत नवलखा ने देशनोक निवासी बैंगलुर प्रवासी शांति लाल सांड, गणेश बोथरा, महावीर रांका, हनुमानमल रांका, आदि का शॉल, माला व साफे से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, सचिव मेघराज बोथरा, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष चंपक मल सुराणा, नरेन्द्र, अशोक सुराणा, वरिष्ठ स्वयं सेवक टेकचंद बरड़िया, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, सुशील बैद, अजय सेठिया, कुशल दुग्गड़, जिला उद्योग संघ के कन्हैयालाल बोथरा व सुरेश बच्छावत, हंसराज डागा, पुखराज चोपड़ा, मोहित डागा, सूर्य प्रकाश सावनसुखा, धनराज कोठारी, धनपत बांठिया, कांग्रेसी नेता सुमित कोचर, सूरत प्रवासी बीकानेर निवासी पवन पारख, दिल्ली के सुरेन्द्र डागा, संदेप बोथरा व दिलीप सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ं। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका व समाजसेवी हंसराज डागा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *