
बीकानेर 29 अगस्त।प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना के नेतृत्व मे मानवाधिकार सुरक्षा संघ और वूमेन पावर सोसायटी ने जेएनवी थाने में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौर, उपनिरीक्षक हरबंस लाल , एच.एम रोहिताश भारी और समस्त जेएनवी थाना स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी और अपनी जैसी समाज में समस्त बहनों की रक्षा का संकल्प दिलाया।जेएनवी अर्चना सक्सेना ने कहा की थाना स्टाफ ने आश्वासन दिया कि वह संपूर्ण समाज और महिलाओं के उत्थान के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। उपाध्यक्ष विजय मुंगिया ने कहा कि यह रक्षा सूत्र हमारे इन भाइयों को बांधना अधिक जरूरी है क्योंकि यह उसे समय भी घरों पर नहीं जा पाए जब हम आराम से त्यौहार मना रहे होते हैं साथ नागणेची मंदिर के पास एक बस्ती में भी बच्चों के साथ खाने पीने का सामान बाट कर इस त्यौहार को उत्साह पूर्वक और प्रेम पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना स्टेट वाइस प्रेसिडेंट विजय मूंगिया सुशील मोदी सिटी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से विजय कपूर, किरण शर्मा, , टीना सुथार, ,उपस्थित रहे।