
जय नारायण व्यास कॉलोनी गोल मार्केट स्थित रेस्टोरेंट “फ्रेंड्स कैफे” अब एक नये रूप मे आ रहा है। फ्रेंड्स कैफे के संचालक अंकुज शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट के क्षेत्र में बदलती परिस्थितियों के चलते फ्रेंड्स कैफे एक नए कलेवर में आपके सामने उपस्थित है। इसके अंतर्गत हम ला रहे हैं- ‘रूफ टॉप’ , ‘पार्टी हॉल’, ‘विशेष पार्टी हॉल

इसके उद्घाटन के साक्षी बनने अवसर पर आप सभी 24 नवंबर 2022 गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने प्रिय जनों के साथ एक बार अवश्य पधारें तथा नये उपलब्ध मीनू का आनंद लें। प्रतिष्ठान पर मिलने वाले फूड आइटम्स व पार्टी हॉल वाज़िब दरो पर उपलब्ध रहेंगे।