
बीकानेर 8 नवंबर।जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित सेक्टर 3-5 मुख्य मार्ग पर जायका रेस्टोरेंट के पास विराट फैशन हब का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर राकेश कुमार जाखड़ ने बताया कि विराट फैशन के नए आउटलेट का भव्य शुभारंभ दिनांक 9 नवंबर 2023 (गुरुवार )को प्रातः 11:15 पर होने जा रहा है। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका होंगे। जाखड़ ने बताया कि विराट परिवार पिछले लगभग 7 वर्षों से गोले मार्केट स्थित विराट कलेक्शन एंड टेलर व व्हाइट हाउस एंड टेलर के नाम से अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान रहा है।

इसी कड़ी में विराट फैशन हब के जेंट्स रेडीमेड वियर की सेवाएं अब यहां आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी।जिसमें जेंट्स व बच्चों के सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध रहेंगे।त्यौहारी दिवाली सीजन को देखते हुए विराट फैशन हब पर आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है। विराट फैशन हब के शुभारंभ पर समीर खान,रमेश कुमार जाखड़, जावेद खान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।