जिला परिषद सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला संपन्न

Share News

बीकानेर 1 मार्च।भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला में सरपंच एवं विकास अधिकारियों का पंचायत समिति स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम जिला परिषद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में होने वाले समस्त कार्य मजबूती के साथ में किये जाए भारतीय मानक ब्यूरो एक पिलर का काम करता है।मानक लगे सभी पदार्थ कार्यों को मजबूती प्रदान करते हैं । भारतीय मानक ब्यूरो के रीसोर्स पर्सन एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के अध्य्क्ष योगेश पालीवाल ने कहा कि देश भर में मानकीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है।उपभोक्ता समान क्रय करते समय मानक लगे पदार्थ खरीद करें उन्होंने सीएमएल नम्बर वास्तविक है या नही इसकी जानकारी दी आइ एस आई मार्को के दुरुपयोग करने पर कानूनी कार्यवाही के प्रावधान के बारे में बताया ।रिसोर्स पर्सन व सीसीआई के जिलाध्यक्ष श्रेयांस बैद ने कहा कि देश मे 22000 से ज्यादा मानक विभिन्न उत्पादों पर लगे है जो वस्तु की गुणवता को प्रतिपादित करतें है।मानक लगे पदार्थो की विश्वनीयता भी होती है। बैद ने कहा की सिल्वर गोल्ड के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य कि गयी है।महावीर उपाध्याय ने बीआईएस केयर की जानकारी दी ।समिति के उपाध्यक्ष नर्सिंग दास व्यास ने उपभोक्ता संरक्षण की जानकारी दी।मुमताज शेख, सी डब्लू एस की अध्य्क्ष ममता सिंह ,मनीषा सुथार, मधु सोनी, विजय पवार इत्यादि ने भी विचार रखे। व्यक्त धनसुख आचार्य ने आभार किया। कार्यक्रम का संयोजन ज्योति रँगा ने किया । जिला परिषद के कार्यक्रम समन्वयक चतर सिंह भी उपस्थित रहे ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *