जय नारायण व्यास कॉलोनी में उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share News

बीकानेर 21 जून, जय नारायण व्यास नगर में सेक्टर 4 स्थित श्रीवृंदावन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 11 वां संस्करण पूरे उल्हास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिला पतञ्जलि योग समिति के प्रशिक्षिका के मार्गदर्शन पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने योग के आसन किये। इस अवसर पर महिला पतञ्जलि योग प्रशिक्षिका उमा जोशी ने बताया कि भारत सरकार के आयुष विभाग के निर्देशों अनुसार तय प्रोटोकॉल की पालना की गई। इस अवसर पर महिला पतञ्जलि योग समिति की योग प्रशिक्षिका एवं राज्य प्राभारी श्रीमती सुनीता गुर्जर ने कहा कि योग शरीर मन और आत्मा के मिलान की एक सहज क्रिया जिससे न सिर्फ शरीर मे ऊर्जा का संचार होता है बल्कि मन की एकाग्रता का भी निरंतर विकास होता है। उन्होंने कहा कि योग ही स्वस्थ जीवन के लिए मूल मंत्र है।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित योगर्थियो को स्वस्थ और सुखमय जीवन के लिए उपस्थित योगर्थियो को संकल्प दिलवाया। साथ ही सभी बंधुओ और भगनियो को देश हित मे ‘स्व’ के भाव को समझते हुए दैनिक दिनचर्या में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने का आग्रह किया।मंच पर अग्रसर की भूमिका में इंदु शर्मा और सीता शर्मा रहे, जिनका पार्क में उपस्थित सैकड़ो योगर्थियो ने अनुसरण किया। इस अवसर पर डॉ मीना आसोपा, मधुरिमा सिंह, अनिल शुक्ला, पार्षद संजय गुप्ता , कविता यादव, नीलम शेखवात, नरेंद्र सिंह अबड्सर, अजय कसेरा, राजेन्द्र भाटी, दलीप पूरी, शिखा विजय,नवीन सिंह तंवर भवाद, डॉ अजंता गहलोत, करुणा गुप्ता, मीनू सोनी, भुवनेश यादव, देवेंद्र पुरी, पदमाक्षी, ईशा शर्मा, अरुण जैन, विजय शर्मा, विवेक पूरी, देवेंद्र यादव, समेत बड़ी संख्या में आमजन व नागरिक उपस्थित रहे व योग गतिविधियों में हिस्सा लिया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *