जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बाड़ लगवा रहे BSF जवानों पर PAK रेंजर्स ने की फायरिंग, मिला मुंहतोड़ जवाब

Share News

पाकिस्तान ने बॉर्डर पर एक बार फिर हरकत की है। दरअसल, 25 फरवरी 2021 को दोनों देशों के बीच सीजफायर एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में सीजफायर तोड़ा और बीएसएफ ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर फायरिंग की। यह फायरिंग तब की गई जब भारतीय जवान बाढ़ लगाने का काम कर रहे थे। हालांकि मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसकी जानकारी BSF जम्मू ने दी है।

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

बता दें, पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट और बाढ़ की तबाही से त्रस्त है, मगर फिर भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। वो अपनी तरफ से भारत को अस्थिर करने की लगातार कोशिश में लगा हुआ है। सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया। मगर भारतीय जवानों ने भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। फायरिंग की इस घटना में बीएसएफ जवानों को किसी तरह के नुकसान या घायल होने की जानकारी नहीं है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *