जन जागरण यात्रा के लिए जनसंपर्क अभियान जारी,रथ यात्रा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप,सौंपी जिम्मेदारियां

Share News

बीकानेर।सिंधी समाज की ओर से अमर शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष के दिसंबर माह में प्रदेश भर में होने वाली जन जागरण रथयात्रा कार्यक्रम की तैयारी हेतु झूलेलाल मंदिर पवनपुरी में भारतीय सिंधु सभा महानगर,अमर लाल मंदिर, संत कंवर राम मंदिर व साधु वासवानी ट्रस्ट रथखाना संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।अमर शहीद हेमू कालानी की रथयात्रा 17 दिसंबर से प्रदेश भर के लिए जयपुर से रवाना होगी जो बीकानेर में 27 दिसंबर को प्रवेश करेगी। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि इस यात्रा के लिए मानसिंह मामनानी संयोजक व विजय ऐलानी सह संयोजक बनाए गए हैं।यह रथ यात्रा गंगा शहर पेट्रोल पंप से धोबी तलाई गली नंबर 11 से स्टेशन रोड रानी बाजार शकुंतला भवन से ओवरब्रिज से डुप्लेक्स कॉलोनी शनि मंदिर पवनपुरी पटेल नगर से 4 नंबर सेक्टर हाउसिंग बोर्ड से राम लक्ष्मण भवन से सुदर्शना नगर झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी।संभाग संरक्षक श्यामसुंदर आहूजा व संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी व प्रदेश प्रतिनिधि टीकम पारवाणी ने नगर अध्यक्षों गणेश सदारंगानी, राजेश केसवानी,लक्ष्मण किसनानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, किशोर मोतयानी, हंसराज मूलचंदानी व प्रीतम हरवानी को जनसंपर्क की जिम्मेदारियां सौंपी गई। मातृशक्ति भारती गवलानी कांता हेमनानी वर्षा लखानी दादी रुकमणी वलीरमानी लता व कमला सदारंगानी देवी नावाणी को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई। श्याम आहूजा संभाग संरक्षक ने समस्त सिंधु समाज से इस पुनीत कार्यक्रम मे अधिकाधिक संख्या मे सहभागिता का आवाहन किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *