
बीकानेर 2 अक्टूबर।वीआर फाउंडेशन ने गांधी जयंती पर गांधी जी की चित्रकला प्रतियोगिता करवाई वी आर फाउंडेशन की डायरेक्टर अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चित्र की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पेंटिंग के साथ-साथ महात्मा गांधी के ऊपर स्लोगन भी लिखने को दिए गए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर बेस्ट स्लोगन के साथ पेंटिंग को चयन किया गया गांधी जयंती पर हमें 40 स्केचिंग और पेंटिंग प्राप्त हुई जिसमें से 9 प्रतिभागियों की पेंटिंग सिलेक्ट की गई जिसमें प्रथम स्थान पर देवांश ओझा जिसकी उम्र 7 वर्ष द्वितीय स्थान पर संजना ,तृतीय स्थान पर दीक्षा जिसकी उम्र 17 वर्ष की पेंटिंग को चयनित किया गया है फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा गांधी जी ने छुआछूत जातिवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिलाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई हर साल यह दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव रूप में मनाया जाता है। मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। बापू अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। गांधी जी के जन्मदिवस पर स्कूल से लेकर कॉलेज और अन्य संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विजय मुंगिया ने कहा “सत्य अहिंसा के पुजारी,बापू तुमने दुनिया संवारी” गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर हम अपने समाज और देश को आगे बढ़ा सकते हैं इस अवसर पर द्वारा वीआर फाउंडेशन जिन प्रतिभागी की पेंटिंग सिलेक्ट हुई है उन सभी को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा और प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया जाएगा l सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।