चालीहा महोत्सव में सामूहिक विवाह के बैनर का हुआ विमोचन

Share News

बीकानेर 27 जुलाई।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वाधान में धोबी तलाई गली नम्बर 11 में झूलेलाल जी के चालीस दिन तक मनाया जाने वाले चालिया महोत्सव के बारहवें दिवस पर भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से आगामी 08 सितम्बर 2024 को आयोजित किये जाने वाले सिंधी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बैनर का विमोचन किया गया।मातृ शक्ति सत्संग मंडली की देवी नवानी, गोपी वलीरमानी, कमला सदारंगानी, मधु सादवानी व पूनम टिकयानी द्वारा ईष्ट देव झूलेलाल की प्रतिष्ठा में झूलण के गीतों को गाकर उनकी अराधना की गयी। मातृ शक्ति सतसंग मंडली की विद्या गुवालानी, निम्मा, आरती गुवालानी, चन्द्रावती हरवानी, लता, मीना, दुर्गा धिरानी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। निर्मला हरवानी, शालू खत्री, रीटा गुवालानी, वर्षा लखानी व नन्हें बालक यश, पूर्वी व वरूण ने पुष्प अर्पित किये।ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि वर्तमान युग में किसी भी समाज की एकजुटता के लिए सामाजिक सारोकारों का होना अत्यन्त आवश्यक है। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से आगामी 08 सितम्बर 2024 को आयोजित किये जाने वाले सिंधी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाज के समस्त सदस्यों को बढ चढ कर भाग लेने व इस सम्मेलन का लाभ लेने की बात कही।भक्त हरीश वलीरमानी व पवन खत्री ने प्रतिदिन के भांति व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *