
बीकानेर 16 अगस्त। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडली के तत्वावधान में आयोजित चालीहा महोत्सव के तहतज्योति यूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई ज्योतिनवारा लाल उडेरा जैसे भजनों पर थिरकते झूमते सिंधी समाज के कलाकारों ने देर तक धोबी तलाई गली नंबर 11 के निज मंदिर में समां बांधे रखा। समाज की महिलाओं ने झूलेलाल जी की आराधना और सत्संग-कीर्तन का आनंद उठाया। मातृ शक्ति सत्संग मंडली की पूनम गुवालानी, पूनम टिकयानी, कमला सदारंगानी, देवी नवानी व बाल मंडली की दर्शना, वरूण, यश व दिव्यांशी आदि ने अपनी उपस्थिति दी। गीत सत्संग में दादी कलावती, लता आस्वानी, पूनम गुवालानी, आरती गुवालानी, विद्या गुवालानी, दिव्या वलीरमानी, जमना वलीरमाणी, जया गुवालानी, लता आस्वानी, रिया वासवानी, निर्मला हरवानी, गोपी वलीरमानी, लक्ष्मी किशनानी व मातृ शक्ति के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। ट्रस्ट के तेजप्रकाश वलीरमाणी, व रमेश सदारंगानी ने प्रभात फेरी व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।