
बीकानेर 24 अगस्त।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली एवं जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चालीहा महोत्सव के अंतिम दिवस आज शनिवार को संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट के निज मंदिर में प्रातः ईष्टदेव झूलेलाल का पंचामृत से अभिषेक, अनुष्ठान आदि समाज की मातृ शक्ति की कमला सदारंगानी, पूनम टिकायानी, गोपी वलीरमाणी, शालू खत्री व अन्य द्वारा किये गये।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों दीपचंद, रमेश, मनुमल सदारंगानी, टीकम पारवानी व मनीष भगत ने अपने ईष्टदेव को समर्पित भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन-कीर्तन के उपरांत मातृ शक्ति सत्संग मंडली के सदस्यों द्वारा सिंधी छैज (डांडिया) का आयोजन किया गया। जिसकी अनुवाई भारतीय सिंधु सभा की कांता हेमनानी, भारती गुवालानी, मधु सादवानी, वर्षा लखाणी द्वारा की गयी। इसके पश्चात निज मंदिर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

जिसमें अजय, विजय, हरीश, घनश्याम, तोलाराम, मोहन व श्याम वाधवानी ने अपनी सेवाएं दी।गोधूलि वेला में निज मंदिर के जलकुण्ड में ज्योति व मोदक का विसृजन तेजप्रकाश लक्ष्मण, राजेश, आदि द्वारा किया गया।भारतीय सिंधु सभा के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक चलने वाले सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चालीहा का आज समापन किया गया। सिंधी समाज के सदस्यों द्वारा अपने ईष्टदेव को रिझाने व मनोकामना पूर्ति हेतु चालीस दिवस तक कठोर व्रत कर आज समापन किया गया। साथ ही उन्होने सिंधी भाषा की शपथ की समाज के सदस्यों को दिलवाई।