
बीकानेर,23 जुलाई।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट , भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल मातृ शक्ति सत्संग मंडली द्वारा धोबी तलाई गली नम्बर 11 में आज *चालिया महोत्सव* के तहत ईष्ट देव झूलेलाल को प्रसन्न करने हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति सत्संग मंडली की दादी रूकमणी, मनीष भगत, सिंधु सभा की भारती गुवालानी, कान्ता हेमनानी, लता सदारंगानी, पीहू वासवानी, कमला सदारंगानी, वर्षा लखानी एवं मधु सादवानी ईष्ट देव झूलेलाल के भजनों को गाकर कार्यकम को सुशोभित किया। मोहन थानवी द्वारा चालिया महोत्सव पर लिखे पत्र का वाचन शिक्षक पवन खत्री ने किया। चन्द्रावती हरवानी, दीपिका किशनानी, काजल किशनानी, मुस्कान किशनानी, लता वासवानी रेखा हेमनानी, देवी नवानी दादी कलावती, शालू खत्री, गोपी वलीरमानी, पूनम टिकयानी, आरती, पूनम विद्या गुवालानी, रूखमणी निशा व जया नवानी, गुंजन खतूरिया, ममता ग्वालानी, दुर्गा धिरानी, निर्मला हरवानी, आशा गुवालानी मुस्कान व पूजा सदारंगानी, लाजवंती ढोलवानी, जमना वलीरमानी ने भजन संध्या में सहयोग किया। नन्हें कार्तिक व वंशिका, हेजल, सुयश, गरिमा ने भी अरदास की। उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पूर्व अध्यक्ष मातृ शक्ति सत्संग मंडली धोबी तलाई की दादी जशोदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनिल डेम्बला व ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक कार्यकम होते रहेंगे।