
बीकानेर 11 अगस्त।साई झूलेलालजी, भोलेनाथ, खाटूश्यामजी, बाबा भैरों, रामभक्त हनुमान जी, माँ वैष्णोदेवी और अनेको देवी देवता और सिंधी लोक देवताओं के गीत से संगत और दरबार आनंद से भक्तिमय हो गया अवसर था, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट , रथखाना मे 40 दिवस के चालिया महोत्सव के 27वे दिवस का विशेष कार्यक्रम रखा गया।

सिके सा सभाई चयो झूलेलाल, दीनानाथ मेरी बात , छानी कोनी तेरे से, दुनिया चले न श्री राम के बिना,रामजी चले न हनुमान के बिना, झूलन जो मिलो ए प्यार उहो हथ मथे करे, जैसे लोकगीत, सूफ़ी कलाम गाकर सुगन चंद सतीश रिझवानी की लोक संगीत पार्टी ने भक्तो को किया आनंद से सराभोर, साथ मे मंडली सदस्य गिरधर गौरवानी, देवानंद खेशवाणी, राजू मोटवानी,ईश्वर गौरवानी,ओम गंगवानी , मोंटू महाराज आदि ने खाटू श्याम, सालासर बालाजी, माता वैष्णोदेवी और अनेक देवी देवताओं के गीत सुनकर भक्त, मान सिंह मामनानी, हंसराज मूलचंदानी, हसानंद मगवानी, हरीश पंजाबी, बाबू चंदानी, आदि थिरकर नाचने लगे। दिनेश आहूजा,गंगाराम, वीनू पुरोहित,हेमंत मूलचंदानी ने महफ़िल को संगीत से सजाया। रवि चंदानी, विक्की चंदानी, दिलीप मनसुखानी, मोहन थानवी, के कुमार आहूजा, केशव खत्री, मोहन हरवानी, महेश खेसवानी, दौलत प्रेमजानी, ललित तुलसयानी, कैलाश गुवालानी आदि ने हाथ प्रसादी व व्यवस्थाओ मे सहयोग किया।मंदिर ट्रस्टी विजय एलानी, दीपक आहूजा ने बताया की 40 दिवस कठोर उपवास के साथ , भक्ति संगीत, प्रभात फेरी के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे