ग्रामीण हाट में करवा चौथ विशेष “मेरे सैंया सुपर स्टार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 30 अक्टूबर। बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में करवा चौथ स्पेशल “मेरे सैंया सुपर स्टार” कार्यक्रम का आयोजन द इवेंट प्लानर & नंदन केटर्स, माई सिटी दिल से, वी आर फाउंडेशन, दीपक शर्मा डांस अकादमी और उद्योग क्राफ्ट एवम् पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी उपस्थित रही।इवेंट प्लानर मनीष डागा ने बताया कि मि. और मिसेज करवाचौथ का खिताब अक्षय पारिक और देवकी पारिक ने जीता। विजेताओं की श्रेणी में मिसेज सुपर स्टार रनर अप चारु अग्रवाल, मिसेज करवा चौथ ज्योति स्वामी, मिसेज करवा चौथ रनर अप स्वाति कल्याणी रही। वी आर फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने सभी जज और अतिथियों का धन्यवाद दिया निर्णायक स्वाति पारिक, नेहा पांडे और डॉ. विजयश्री गुप्ता ने बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट फेस, बेस्ट स्माइल, बेस्ट हेयर स्टाइल जैसे अनेक और विजेता चुने। कार्यक्रम में भामाशाह राम रतन धारणिया, डॉ. शैफाली दाधीच, रितु मित्तल, रजनी कालरा भी उपस्थित रहे।मंच संचालन विनय हर्ष और आर जे उमंग ने किया।नितिन खत्री, वीआरफाउंडेशन की प्रेसिडेंट अर्चना सक्सेना, को-फाउंडर विजय मूंगिया, दीपक शर्मा, को डायरेक्टर मंजूषा भास्कर, मोनिका शर्मा, वीणा खुरदरा,मंजू जैन,पिंकी जैन नीलम सक्सेना, सरस्वती भार्गव, प्रीति व्यास,रजनी मेहता, चित्रा सिंह, गीता रामचंदानी, प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण गुप्ता, सचिव सुनील भाटी,आनंद पारीक स्वामी,विजय स्वामी, अमित मित्तल संदीप चौरडिया,किशन जोशी,गजानंद प्रजापत और अन्य कई लोग उपस्थित रहे। वालंटियर टीम शिखा कपूर, अलीना,अंशिका,चंचल जानवी,शशि गुप्ता,तस्वीर ने सहयोग किया इसी के साथ शत प्रतिशत मतदान का भी संदेश दिया गया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *