गौ पालन योजना के तहत ग्राम की कृषि भूमि यूआईटी द्वारा अधिग्रहण करने का विरोध, आपत्ति दर्ज करवाई

Share News

आज रिडमलसर ग्राम के ज्वलन्त मुद्दे के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल नासिर शहज़ाद तंवर जी के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त , अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एंव जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया।।उपरोक्त अधिकारियो के द्वारा पूरे प्रकरण को अवलोकन करवाने हेतू आश्वासित किया गया।।रिडमलसर ग्राम के सज्जन जन प्रतिनिधि में मुख्य रूप से नासिर शहज़ाद तंवर प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक कांग्रेस),सलीम कल्लर (पूर्व सरपंच), फिरोज कोहरी (पूर्व जिला परिषद सदस्य), अकरम सम्मा (अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस), जावेद मांगलिया (अध्यक्ष रिडमलसर विकास समिति), लाल मोहम्मद (वार्ड पंच 14 नम्बर), सलीम राजा मांगलिया , नयाज मोहम्मद , सोफ़िन सम्मा व रमजान तंवर आदि शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *