
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सींथल रोड नापासर में कार्यरत व्याख्याता गणेश कुमार सदारंगानी को एसकेडी विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।सदारंगानी ने अपना शोध कार्य माध्यमिक स्तर पर कोरोना काल में विषय आधारित पाठ्यचर्या को कम करने के प्रभाव का अध्ययन विषय पर डॉ विजय शंकर आचार्य के मार्गदर्शन में किया है। सदारंगानी की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोगों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।