खेसकवानी अध्यक्ष व हरवानी सचिव:संत कंवर राम मंदिर ट्रस्ट ,रथखाना ,बीकानेर की कार्यकारिणी गठित

Share News

रथखाना स्थित संत कंवर राम मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए । सभी की सहमति से ढालू राम खेसकवानी को अध्यक्ष व मोहन लाल हरवानी को सचिव चुना गया। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक विजय एलानी , उपाध्य्क्षक मान सिंह मामनानी व कोषाध्य्क्ष महेश केसवानी को नियुक्त किया गया। वर्तमान अध्यक्ष सुन्दर मामनानी ने नव कार्यकारणी के नामों का प्रस्ताव रखा जिसे सचिव सतीश रिझवानी व् उपस्थित सदस्यों ने पूर्ण सहमति से अनुमोदन किया। बैठक में दीपक आहूजा, ओम गंगवानी,हीरालाल रेवानी, दयालदास केसवानी,प्रेम मामनानी, कन्है्या लाल हरवानी, अशोक वाधवानी, माधोदास् इत्यादि मौजूद रहे।सदस्यों की नियुक्ति पर साधु वासवानी सेंटर, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना, पवनपुरी ने सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की है ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *