
बीकानेर 5 सितंबर। सामाजिक संगठन वी आर फाउंडेशन द्वारा कोडमदेसर कोडमदेसर पैदल यात्रियों के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था की गई।इस सेवा का नेतृत्व संस्था के सचिव श्री सुनील भाटी ने किया। संस्था का उद्देश्य मेले में आने वाले पैदल यात्रियों को सहयोग प्रदान करना और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराना रहा।संस्था की फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि – “वी आर फाउंडेशन सदैव समाज सेवा एवं मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी रही है।

यह सेवा भी संस्था की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा और सहयोग देने का एक छोटा सा प्रयास है।” संस्था के सचिव श्री सुनील भाटी ने कहा कि समाज के लिए सेवा करना ही संस्था का उद्देश्य है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े अर्चना सक्सेना, अलका पारिक, आशा स्वामी, मुस्कान खत्री, मंजू खत्री, शालिनी खत्री, गीता राम चंद्रानी, हैप्पी सिंह विजय स्वामी एवं सरस्वती भार्गव उपस्थित रहे।

